Happy Bhai Dooj Wishes 2024 in Hindi
Happy Bhai Dooj Wishes 2024 in Hindi
चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।
भाई दूज हार्दिक शुभकामनाएं!
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्योहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ।
भाई दूज हार्दिक शुभकामनाएं!
दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार
शुभ ो भाई दूज का त्यौहार।
भाई दूज हार्दिक शुभकामनाएं!
ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई, मेरी मां का दुलारा है भाई
न देना उसे कोई कष्ट, जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन।
भाई दूज हार्दिक शुभकामनाएं!
बहन-भाई का प्यार है अटूट, नहीं चाहिए महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे हमेशा, मिले मेरे भाई को खुशियां अपार !
भाई दूज हार्दिक शुभकामनाएं!
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना, तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनिया से, लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे !
भाई दूज हार्दिक शुभकामनाएं!
दुनिया हो तेरी मुट्ठी में, हर तमन्ना हो तेरी पूरी
तेरी परेशानी हम तक रहें, तुझे मिले खुशियां सारी
भाई दूज हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन
प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल।
भाई दूज हार्दिक शुभकामनाएं!
फूल बरसाओ, चंदन का टीका लगाओ
आज मेरा भाई मेरे घर आया है
लेकर तोहफे में बचपन की यादें
भाई-बहन का रिश्ता निभाया है।
भाई दूज हार्दिक शुभकामनाएं!
आरती की थाली मैं सजाऊं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं,
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करूं,
संकट ना आए तुझ पर भी ऐसी दुआ करूं,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!
भाई दूज का आया है त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
बना रहे ये बंधन हमेशा
भईया दूज की शुभकामनाएं 2024
फूलों का तारों का सबका कहना हैं
एक हजारों में मेरी बहना है
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं…
लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,
सूरज की किरणें, खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी, अपनों का प्यार
बधाई हो आपको, भैया दूज का त्योहार!!
हैप्पी भाई दूज 2024
भाई तेरे प्यार का बंधन
प्रेम और विश्वास का बंधन
तेरे माथे पर लगाऊं चंदन
हैप्पी भाई दूज 2024
भाई दूज का त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से टीका करवाओ
भईया दूज की बधाई…
कामयाबी हमेशा तुम्हारे कदम चूमे
खुशियां तुम्हारे चारो ओर रहें
पर भगवान से इस प्रार्थना के लिए
मुझे भी तो कुछ कमीशन दीजिए
भाई दूज की बधाई…
भाई दूज के शुभ अवसर पर
आपको ढेर सारी शुभकामनाएं,
आपके जीवन में सुख-शांति और
समृद्धि हमेशा बनी रहे
Happy Bhai Dooj 2024
खट्टा इतना कि नींबू भी शरमा जाए
मीठा इतना के रसगुल्ला भी फीका पड़ जाए,
प्यार और विश्वास तना कि दुया भी तोड़ ना पाए
दोनों मिल जाए तो रिश्तों की नई परिभाषा बन जाए
हैप्पी भाई दूज 2024
भाई-बहन का यह त्योहार है कुछ ख़ास
बनी रहे हमारे प्यार की ऐसी ही मिठास
हैप्पी भाई दूज 2024
Happy Bhai Dooj Wishes 2024 in Hindi
Happy Bhai Dooj Wishes 2024 in Hindi
happy bhai dooj wishes in hindi,bhai dooj status in hindi,happy bhai dooj wishes,happy bhai dooj,happy bhai dooj 2024 status,happy bhai dooj 2024,happy bhai dooj status,happy bhai dooj sms wishes,bhai dooj status 2024,भाई दूज 2024,bhai dooj wishes,happy bhai dooj whatsapp status,bhai dooj wishes status videos,happy bhai dooj status video,wishes,happy bhai dooj quotes in english,happy bhai dooj wishes images
Happy Bhai Dooj Wishes 2024 in Hindi