Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

 

जिंदगी में अगर दुख ना हो तो खुशियों का क्या मजा
और अगर ऑफिस में बॉस ना हो,
तो छुट्टियों का क्या मजा !

 

 जिंदगी में असली स्ट्रेस तब आता है
जब आपके मोबाइल की बैटरी 1% हो
और गर्लफ्रेंड का फोन आ जाए !

 

जिंदगी एक बार ही सही

लेकिन ऐसे शख्स से जरूर मिलाती है
जो तुम्हारी अच्छी खासी जिंदगी का
सत्यानाश कर देता है !
खैर, वो तुम नहीं हो दोस्त !

 

 ए-मेरे दोस्त तुम कुछ और साल
मेरे लिए सलामत रहना है
क्योंकि मुझे अपनी शादी में
तुझसे नागीन डांस जो करवाना है !

 

 कौआ क्या जाने क्या सुर है क्या साज
बंदर क्या जाने अदरक का मिजाज
यही सोचकर यह सुंदर-सा मैसेज
अपने प्यारे दोस्त को भेज रहे हैं आज !

 

मोहब्बत 2 लोगों के बीच का नशा है
जिसे पहले होश आ जाए वो बेवफा है।

 

 कुछ लड़कियां तो इतनी सुन्दर होती है
कि मैं मन ही मन में
खुद को रिजेक्ट कर लेता हूं !

 

 वो आई थी मेरे कब्र पर
दिया जलाने के लिए
रखा हुआ फूल भी ले गई
दूसरे वाले को पटाने के लिए !

 

 सरकारी नौकरी
के लिए कोटा
और सुबह हल्का होने के लिए
लोटा बहुत मायने रखता है !

 

 चाईनीज मोहब्बत थी
साहब टूट कर बिखर गई
पर दिल हिंदुस्तानी था
एक और पटा ली !

 

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

 

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

 क्रश हो या ब्रश वक्त पर बदल लेना चाहिए
वरना दिल हो या दांत टूट ही जाएगा !

 

 गुस्से में उसी का नंबर
डिलीट करना चाहिए
जिसका नंबर याद हो वरना बाद में
बहुत तकलीफ होती है !

 

डाइटिंग शुरू की है,
अब मैं सिर्फ तस्वीरों में
अच्छा दिखने वाला खाना खाता हूं !

 

जान ही चाहिए थी तो मांग कर ले लेती
यूं बिना मेकअप के मेरे सामने क्यों आ गई !

 

जिनको हम चुनते हैं,वो ही हमें धुनते हैं.!!
चाहे बीवी हो या नेता,दोनों कहाँ सुनते हैं.!!

 

प्यार मोहब्बत तो सब धोखा है.!!
पढ़ाई कर लो बेटा अभी मौका है.!!

 

मेरा दोस्त मुझसे यह कह कर दूर चला गया फ़राज़.!!
कि दोस्ती दूर की अच्छी रोटी तंदूर की अच्छी.!!

 

मुझसे वो कहती है कि तुम्हारी जिन्दगी को जन्नत बना दूंगी.!!
जब की बनाना उसे दाल ,चावल भी नही आती थी.!!

 

हज़ारों ख्वाहिशें ऐसी,कि हर ख्वाहिश पे Rum निकले.!!
जी भर के कभी ना पी पाया,क्योंकि जेब में पैसे कम निकले.!!

 

जरा सी देर के लिए चारपाई पे लेटे थे फ़राज़.!!
मगर किसी उल्लू के पट्ठे ने जनाजा पढ़ दिया.!!

 

तेरे इश्क ने सरकारी दफ्तर बना दिया दिल को.!!
ना कोई काम करता है ,ना कोई बात सुनता है.!!

 

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

 

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

 

 

हम ने तुम्हारी याद में रो-रो के टब भर दिए.!!
तुम इतने बेवफा निकले कि नहाकर चल दिए.!!

 

अर्ज किया हैं वो डीपी दिखाकर गुमराह करेगी.!!
मगर तुम आधार कार्ड पर अड़े रहना.!!

 

कौन करेगा मुझसे शादी.!!
मुझें तो सिर्फ मैग्गी बनाना ही आता हैं.!!

 

हम पूछते हैं कि आसमान में तारे कितने हैं.!!
मगर ये नहीं पूछते की धरती में कुँवारे कितने हैं.!

 

चुड़ैलों को तो हमनें यूँही बदनाम कर रखा हैं.!!
वरना रातों की नींद तो पापा की परियॉ उड़ा रखी हैं.!!

 

ना तलवार की धार से ना गोलियों की बौछार से.!!
बंदा डरता है तो सिर्फ अपने बाप की मार से.!!

 

मोहब्बत न सही मुकदमा ही कर दे.!!
तारीख-दर-तारीख मुलाकात तो होगी.!!

 

काश तुझे लग जाये मोहब्बत की ठंड.!!
और तू माँगे मुझे कम्बल की तरह.!!

 

मय्यत पे मेरी आए हैं कुछ इस अदा से वो.!!
सब उन पे मर मिटे हैं मुझे तन्हा छोड़ के.!!

 

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया.!!
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया.!!

 

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

 

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

 

 

रोया है फ़ुर्सत से कोई सारी रात यकीनन.!!
वर्ना रुख़सत-ए- मार्च में यहाँ बरसात नहीं होती.!!

 

हम पूछते हैं कि आसमान में तारे कितने हैं.!!
मगर ये नहीं पूछते की धरती में कुँवारे कितने हैं.!!

 

इस सर्दी की ठंडक मेरे दिल में उतर गई है.!!
इसी वजह से मेरी शायरी जम सी गयी है.!!

 

आपकी सूरत कुछ इस तरह बस गई हैं.!!
जैसे घर के दरवाजे में भैस फस गई हैं.!!

 

मैं तेरे लिए चाँद तारे तो नहीं तोड़ सकता.!!
मगर रात के बर्तन जरूर धो सकता हूँ.!!

 

आपकी सूरत कुछ इस तरह बस गई हैं.!!

जैसे घर के दरवाजे में भैस फस गई हैं.!!

 

आऊंगा तेरी गली गधे को लेकर.!!
अब तेरे नखरों का बोझ मुझसे उठाया नहीं जाता.!!

 

हाय उसकी ये होठों की लाली.!!
पर बाद में चला गुटखा खाती थी साली.!!

 

बियर और पेट्रोल में काटे की टक्कर हैं.!!
हमें समझ में नहीं आ रहा झूमें या घूमें.!!

 

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

 

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

 

 

आऊंगा तेरी गली गधे को लेकर.!!
अब तेरे नखरों का बोझ मुझसे उठाया नहीं जाता.!!

 

वो ज़हर देकर मारते तो दुनिया की नज़र में आ जाते.!!
अंदाजे कत्ल तो देखो मोहब्बत करके हमसे शादी ही कर ली.!!

 

ऐ खुदा हिचकियों में कुछ तो फर्क डाला होता.!!
अब कैसे पता करूँ कि कौनसी वाली याद कर रही है.!!

 

ये कह कर उन्होंने हमसे रिस्ता तोड़ दिया फ़राज़.!!
के मूंगफली में दाना नहीं और हम तुम्हारे नाना नहीं.!!

 

ख़त लिखता हूँ खून से स्याही ना समझना.!!
किसी मरीज़ का सैंपल आया था मेरा न समझना.!!

 

हम उसके इश्क में इस कदर चोट खाए हुए हैं.!!
कल उसके बाप ने मारा था आज भाई आये हुए हैं.!!

 

खुद की गलतियों पर हँसना सही हो सकता हैं.!!
पर बीवी की गलतियों पर हँसना बुरा हो सकता हैं.!!

 

यारो मेरे मरने के बाद आँसू मत बहाना.!!
ज़्यादा याद आए तो सीधे उपर ही चले आना.!!

 

किसी का झूठा खाने से मोहब्बत बढ़ती है फ़राज़.!!
ये कह कर वो मेरा सारा हलवा खा गया.!!

 

न तू छत पे आती न मैं दीवाना होता.!!
न तू पत्थर मारती न मैं काना होता.!!

 

लैला की शादी में एक लफड़ा हो गया.!!
मजनू इतना नाचा कि लँगड़ा हो गया.!!

 

माना जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे.!!
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे.!!

 

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

 

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

 

 

कैसे मुमकिन था किसी दवा से इलाज़ ग़ालिब.!!
इश्क का रोग था माँ की चप्पल से ही आराम आया.!!

 

तुझसे कैसे नजर मिलाएं दिलबर जानी.!!
तेरी दाई आँख कानी मेरी बाईं आँख कानी.!!

 

किस किस का नाम लें अपनी बरबादी में.!!
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में.!!

 

उनकी मुस्कान तो एक अदा है.!!
जो उसे प्यार समझे वो सबसे बड़ा गधा है.!!

 

मत ढूँढ़ो मुझे दुनिया की तन्हाई में.!!
ठंड बहुत है मैं यही हूँ अपनी रज़ाई में.!!

 

जब होता है तुम्हारा दीदार,दिल धड़कता है बार-बार.!!
आदत से मजबूर हो तुम ,न जाने कब मांग लो उधार.!!

 

समुन्दर से कह दो अपनी लहरों को समेट के रखे.!!
ज़िन्दगी में तूफान लाने के लिए घरवाली ही काफी है.!!

 

दिल और दिमाग एक ही जिद पर अड़े हैं.!!
सबकुछ छोड़कर दोनों लड़की के पीछे पड़े हैं.!!

 

अच्छा जीवन साथी और जनरल डिब्बे की सीट.!!
सिर्फ किस्मत वालों को ही मिलते हैं.!!

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

 

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

 

 

लड़कियों ने जिंदगी भर हमे गम ही दिए.!!
जितने चाहे नंबर दिए वो सारे के सारे बंद दिए हैं.!!

 

हैं भगवान थोड़ी महिमा तो दिखा दे.!!
जो रिप्लाई न करें उसके मोबाइल का डिस्प्ले उड़ा दे.!!

 

उसने कहा कि मुझे मोहब्बत की सजा दो.!!
मैंने जाके सब कुछ उसकी मम्मी को बता दिया.!!

 

मोहब्बत हो गई है डाकू सुल्ताना के बेटी से.!!
न जाने किस गली में ज़िन्दगी की शाम हो जाये.!!

 

दो बातें हमेशा याद रखना.!!
मुश्किल से घबराना नहीं,सर्दियों में नहाना नहीं.!!

 

आपकी स्माइल ने सारा सिस्टम हिला दिया.!!
कोमा से जागे मरीज को परमानेंट सुला दिया.!!

 

जिस तरह से पेड़ काटे जा रहे हैं वो दिन ज्यादा दूर नही.!!
जब हरियाली के नाम पर सिर्फ लड़कियां रह जायेगीं.!!

 

वह बेवफा है तो क्या हुआ मत बुरा कहो उसको.!!
तुम मुझसे सेट हो जाओ दफा करो उसको.!!

 

जिनके घर शीशे के होते हैं ,वो तो.!!
कहीं पर भी बैठ कर दाढ़ी बना लेते हैं.!!

 

पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ऐ खुदा.!!
बस रजाई से निकलने की ताकत दे दे.!!

 

माना जल्दबाजी में शादी करके जीवन बिगाड़ लोगे.!!
सोच समझ कर करोगे तो कौन सा तीर मार लोगे.!!

 

हमारी किस्मत ही कुछ ऐसी निकली ग़ालिब.!!
ज़मीन मिली तो बंजर और एडमिन मिला तो कंजर.!!

 

न छेड़ा करो बात-बात पे एडमिन को यारो.!!
पूरे ग्रुप में उसकी बेइज्जती खराब होती है.!!
किस-किस का नाम लें अपनी बरबादी में.!!
बहुत लोग आये थे दुआएं देने शादी में.!!

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

Funny Quotes चुटकुले Funny Texts Friend Shayari Best Funny WhatsApp Status ideas

“Yeh zindagi hai ek comedy show, sabko hasana hai,
Kabhi girte hain, kabhi uthte hain, lekin chhutti nahi lena hai!
Bhai, agar khud par hasoge, toh har gham bhool jaoge,
Aakhir, zindagi ki sabse badi shayari toh hasi hi hai, samjhaoge”

Toh chalo, hasi-mazaak mein zindagi bitaate hain, aur har pal ko khushiyon se bhare rakhte hain!

funny jokes,funny memes,whatsapp funny status,funny videos,funny,funny shayaris in hindi whatsapp status,funny jokes in urdu,funny cats,funny whatsapp status,funny clips,#funny,funny jokes in punjabi status,punjabi shayari funny jokes,funny dogs,funny jokes status,winter funny status,funny status,funny moments,funny latifay,funny shayari,shayari hindi image funny,funny status with,funny reels status,funny reel ideas,funny status for with

You might like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *