Sad shayari

गुज़र जायेगा ये दौर भी ज़रा सब्र तो रख !
जब खुशियाँ ही न रुकी तो ग़म की क्या औकात है !!

 

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता,
लेकिन निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है

 

लोग कहते हैं दु:ख बुरा होता है जब भी आता है रुलाकर जाता है
लेकिन हम कहते दु:ख अच्छा होता है जब भी आता है कुछ सिखा कर जाता है !!

 

ज़िन्दगी की हक़ीक़त को बस इतना ही जाना है ,  दर्द में अकेले हैं खुशियों में ज़माना है

 

New-Blog-Infographics-Creatives-2-18-1024x576

 

नाज़ुक लगते थे जो लोग, वास्ता पड़ा तो पत्थर के निकले

 

मेरे ग़म का छोटा सा हिस्सा लेकर तो देखो ,
मरने की ख्वाहिश न करने लगे तो कहना

 

दर्द मुझको ढूंढ़ लेता है रोज़ नए बहाने से
वो हो गया वाक़िफ़ मेरे हर ठिकाने से

 

अपनी पीठ से निकले खंजरों को जब गिना मैंने,
ठीक उतने ही निकले जितनो को गले लगाया था मैंने

 

New-Blog-Infographics-Creatives-2-35-1024x576

 

परख से परे है
ये शख़्सियत मेरी
मैं उन्हीं के लिए हूँ,
जो समझें कदर मेरी

 

किसी को उजाड़ कर बसे तो क्या बसे
किसी को रुलाकर हँसे तो क्या हँसे

 

जिन्हें नींद नहीं आती
उन्हें को मालूम है
सुबह आने में
कितने ज़माने लगते हैं

 

सोचा था बताएंगे हर एक दर्द तुमको लेकिन,
तुमने तो इतना भी न पूँछा की खामोश क्यों हो!

 

jis par ankh

 

मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे!

 

क़दर तो वो होती है जो किसी की मौजूदगी में हो,
जो किसी के बाद हो उसे पछतावा कहते है!

 

ख्वाब बोये थे और अकेलापन काटा है,
इस मोहब्बत में यारों बहुत घाटा है!

 

मैं जो हूँ मुझे रहने दे हवा के जैसे बहने दे,
तन्हा सा मुसाफिर हूँ मुझे तन्हा ही तू रहने दे!

You might like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *