Inspirational Status

 

 

कभी तो निकलो खुले आसमान के लिए
बंद महलों में घुटन है, ताजा हवा नहीं मिलती।

 

समय का पहिया जब चलता है सब रौंद जाता है
कुछ सबूत बचे तो हिसाब कर लेना
हर किसी से खुला कर मिलना मुमकिन नहीं
इस लिए खुद को खुली किताब कर लेना।

 

“ज़िंदगी” की “तपिश” को “सहन” किजिए “जनाब”,
अक्सर वे “पौधे” “मुरझा” जाते हैं,
जिनकी “परवरिश” “छाया” में होती हैं।

 

सामने हो मंजिल तो रास्ते न मोड़ना जो भी मन में हो…
वो सपना न तोड़ना कदम कदम पे मिलेगी मुश्किलें…
आपको बस सितारे चुनने के लिए कभी जमीन मत छोड़ना…

 

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,

हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

 

motivational line

 

कौन कहता है दोस्ती बिगाड़ देती हैं
निभाने वाले दोस्त मिल जाए
तो दुनिया याद करती है।

 

झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे
वही लोग आपको तबाह करेंग

 

रात नहीं ख्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है;
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले ,
पर वक्त जरुर बदलता है


muskil wakt

 

पसीने की स्याही से जो लिखते है अपने इरादों को
उनके मुकद्दर के पन्ने कभी कोरे नहीं हुआ करते

 

जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती
जो जल रहा है तिल-तिल उसी दीए में उजाला होगा

 

मेहनत करने पर मिलेगा फल
आज नहीं तो मिलेगा कल
है हिम्मत तो निकल और चल
तोड़दो साहस से चुनौतियों के दल दल

 

मेहनत के दिए जलाये जा
सफलता के परचम लहराए जा
दुःख सुख तो आते रहेंगे जीवन में
तू जीवन को आगे बढ़ाए जा

 

संघर्ष में आदमी अकेला होता है
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है
जिस-जिस पर ये जग हँसा है
उसीने इतिहास रचा है

zindagi mehnat

 

जल को बर्फ में बदलने में वक़्त लगता है
सूरज को निकलने में वक़्त लगता है
किस्मत को तो हम बदल नहीं सकते
लेकिन अपने हौसलों से किस्मत बदलने में वक़्त लगता है।

 

थाम ले बिजली बादल की और थाम ले ये तूफान
मेहनत की तू शक्ति से पूरे कर अपने अरमान

 

चलता रहूंगा पथ पर हार न मानूँगा
एक दिन मंजिल मिलेगी मुझको
या मुसाफिर बन जाऊंगा

You might like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *