Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes ढूंड रहे है ना? तो पढ़िए Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi और शेयर करें सोशल मीडिया पर
Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes
बस मुझे इस बात का अपनी ज़िन्दगी में गम होता है,
कि किसी के लिए कितना भी करो कम होता है..!!
बहुत खुश नसीब है वह लोग,
जिनका प्यार उनकी क़दर करता है और इज़्ज़त भी..!!
फरेब धोखे से मुहब्बत में बदनाम हुए इज्जत,
इबादत से इश्क में आबाद हुए..!!
गलतिया उसे याद है मेरी मैंने ठीक क्या किया था,
उसे कुछ ख़ास याद नहीं..!!
किसी के लिए कुछ भी करो,
लकिन प्यार करेंगे किसी गैर से..!!
कुछ भी कहो लेकिन इस बात में कुछ तो दम है,
की किसी के लिए कितना भी करो कम है..!!
मै उस पंछी सा हूँ जो सागर के बीच मे उड़ तो रहा हूँ,
पर ना कोई किनारा है ना कोई सहारा है..!!
तुमसे क्या गलती हो गई थी सब याद रखते हैं,
पर तुमने उनके लिए क्या क्या किया सब भूल जाते हैं..!!
हमने अपना दिल, ज़िन्दगी, रूह सब उनके नाम कर दिया,
पर दुःख तो तब हुआ जब उन्होंने कहा ऐसा भी क्या काम कर दिया..!!
इस प्यार के खेल में वो हमारे लिए वो जान से भी ज्यादा थे,
पर हम उनके लिए बस एक प्यादे थे..!!
कुछ कहने की ज़रुरत नहीं,
मैं जानता हूँ तुम किसी काम से ही आए होंगे..!!
तेरे बाद ना अब मेरे पास तेरा शोर होगा,
ना कोई और होगा..!!
हंसी आती है मुझे तेरे उन झूठे वादों पर,
और रोना आता है मुझे इस टूटे दिल पर..!!
मामले आएं है कई दिल दहला देने वाले,
कई पराए मिले अपनों के भेष में खुद को अपने कहला देने वाले..!!
यहाँ लोग बात करने के लिए नहीं रोकते,
सब इसलिए रोकते हैं ताकि वो आपकी औकाद जान सकें..!!
यहाँ सब पराए हैं कोई अपना नहीं,
यही सच है ये कोई सपना नहीं..!!
प्यार की कदर करने वाले जीना जानते है,
बाकी सबको तो आप सब भी पहचानते..!!
आज का इंसान ऐसा ही साहब जिसके लिए दुआ करो,
उसकी दुआओ में अपने लिए गाली ही मिलती है..!!
गले लगाना तो बस एक कला है,
बाकि पीठ पीछे तो हर कोई तुझसे जला है..!!
छोड़ गए हमे तुम भी सदमे में ही,
तोड़ दिया ना सालों का रिश्ता एक झटके में ही..!!
चाहा हर मौके पर जितने भी मुझे मौके मिले,
लेकिन हर मोड़ पर फरेब हर मोड़ पर मुझे धोखे मिले..!!
तोडा दिल इस क़दर की टुकड़े गिरे सारे ज़माने में,
अब इतना तो मौत से नहीं डरता जितना डरता हूँ मैं दिल लगाने में..!!
जैसे मैं तंग हुई तू भी तंग होगा,
जो आज मेरे संग हुआ है वही कल तेरे संग भी होगा..!!
दिल को मेरे जला गया ना तू भी,
उठा कर फायदा मेरा चला गया ना तू भी..!!
छोड़ कर भुला दिया एक पल में तूने,
काश हम भी सनम तेरी तरह होते..!!
बड़ी शिद्दत से उनसे प्यार क्या किया था,
लेकिन हमारे प्यार की उन्होंने जरा भी कद्र ना करी..!!
किसी को कितना भी प्यार कर लो,
लेकिन बिना दिल दुखाये उससे परेज नहीं किया जायेगा..!!
ना कोई वैद मिल रहा है ना दवा मिल रही है,
बस तुझे बेइन्तेहाँ चाहने की सजा मिल रही है..!!
तेरे लिए मैंने किया काफी कुछ है,
अब कुछ भी कर लून ये बात नहीं भूलती..!!
तेरे बाद ना अब मेरे पास तेरा शोर होगा ना कोई और होगा..!!
किसी के आगे इतना भी मत झुक जाना,
कि लोग तुम्हे गिरा हुआ समझ लें..!!
हम न समझे तेरी नजरो का तकाज़ा क्या है,
कभी पर्दा कभी जलवा ये तमाशा क्या है..!!
ज़रा संभल कर चलना इन दुनिया के टेढ़े मेढ़े रास्तों पर साहब,
अगर गिर गए तो लोग तुम्हे तो नहीं पर तुम्हारा फायदा उठा लेंगे..!!
एक बड़े नाम के पीछे जो छिपा हुआ गुमनाम चेहरा है,
खिलती हुई मुस्कान के पीछे जो छिपा हुआ दर्द है ना,
बस ज़िन्दगी का सच वहीं तक है..!!
चेहरे सबके अलग पर,
किरदार सभी का एक मतलबी किरदार..!!
जो मुझे कुछ नहीं मानता वो,
भला मेरा कहना क्यों मानेगा..!!
जब अपने गैरों सा बर्ताव करने लगते हैं,
तब उनकी छुपी से भी दिल पर घाव लगने लगते हैं..!!
जब लोगों को आपका साथ रहना पसंद नहीं आता,
तो वो अलग अलग से रहने लगते हैं..!!
बेवफाई का मर्ज़ भी तो कुछ नहीं है,
इस दर्द के आगे कोई और दर्द भी तो कुछ नहीं है..!!
मेरी तो आशिक़ों को यही हिदायत है,
वो ज़हर है जिसे तुम समझ रहे हो की चाहत है..!!
सच्चे प्यार की कदर नहीं दुनिया को,
दुनिया तो बस तेरा इस्तेमाल जानती है..!!
कौन बैठकर रोया जाए यही बेहतर है,
सबके सामने रोने पर मज़ाक बनता है..!!
ज़माने बीत गए उस ज़माने को,
जब हमारे पास भी कोई था अपनी बातें बताने को..!!
किसी के लिए तुम चाहे अपनी जान न्योछावर कर दो,
परन्तु वह उस पड़ी लाश में भी अपने मतलब की सोचेगा..!!
हजार काम सही कर अगर एक काम में गलती कर दो,
लोग उन सभी सही कामो को भुला बैठते है..!!
किसी को इतना भी मत चाहना की,
मुश्किल हो जाए तुम्हारा जी पाना..!!
फ़िज़ूल ही की मोहब्बत मैंने तुझसे,
तुझे तो बस नफरत करना आता था..!!
तुम्हे इतना टूट कर चाहा मैंने की,
अब चाहकर तुम्हे टूट गए है हम..!!
किसी को खुदा मानो तो वो,
राक्षसों से भी बदतर व्यवहार करता है,
जिसकी सलामती की दुआ करो,
वहीं साला पीठ पीछे वार करता है..!!
किसी के लिए कितना भी करो,
सब एक दिन भूल जाना होता है,
तसली कर देख लेना ज़नाब,
इसी तरह का ये खुदगर्ज जमाना होता है..!!
प्यार में ही क्यों इतना घटिया काम होता है,
किसी के लिए कितना भी कर दो सब हराम होता है..!!
उनके लिए तो सिर्फ हम एक प्यादे है
पता होने पर भी प्यार के खेल में हमारे तो नेक इरादे है..!!
अब तो हर खेल पुराना लगता है,
गम भरे दिल को भी औरों से छिपाना पड़ता है..!!
बुराई के इसी जमाने में भले को कौन जानता है,
भले आदमी के कार्यो को अक्सर कौन पहचानता है..!!
किसी का कितना भी करदो सब कम ही लगता है,
सच्चे प्यार को पाने वाले के हाथ सिर्फ और सिर्फ गम ही लगता है..!!
प्यार के बदले लोग दिल जलाना जानते है,
जख्मों पर मरहम की बजाय उसे और दुखाना जानते हैं..!!
इसी जिंदगी में हम ऐसा काम कर देंगे,
क़दर तो नहीं है उन्हें हमारी पर जितनी बाकी है,
ये जिंदगी भी उन्ही के नाम कर देंगे..!!
कोई तुम्हे तब तक ही याद रखता है,
जब तक उसे तुझसे मतलब होता है..!!
अब तो हर रिश्ते सार्वजनिक से लगते है क्यूंकि उन्हें भी हमारी,
अपना काम निकलवाने के वक्त ही याद आती है..!!
हम उन्हें कभी भुला नहीं पाते पर वो हमे तभी याद करते हैं,
जब उन्हें हमसे कोई काम होता है..!!
रिश्ते नहीं रोज़गारी कहिए,
हर कोई अपना काम निकलवाता ही रहता है..!!
किसी के लिए कितना भी कर लो,
अंत में वो यही कहकर छोड़ देगा की,
आखिर तुमने मेरे लिए किया ही क्या है..!!
कुछ ऐसे ही रास्तों से गुज़रे है हम जहाँ कहने को तो,
अपने बहुत है पर हमे अपना कहने वाला कोई भी नहीं है..!!
एक तो ये बुरा वक़्त कट नहीं रहा,
ऊपर से ये बुरा वक़्त काटने के लिए दौड़ रहा है..!!
अगर जान लेते की वो एक दिन हमे यूँ पराया कर देंगे,
तो सच कहते हैं जनाब उन्हें हम अपना बनाते ही नहीं..!!
जिसे सर पर बैठाओ वो नाक में दम कर ही जाता है,
किसी के लिए कितना भी करो कम पड़ ही जाता है..!!
ना जाने ऐसा ही क्यों होता है की जिससे भी हम प्यार करते है,
वही हमारा इस्तेमाल करते हैं..!!
लोग उसी दिन तक तुमसे मिलने आएँगे,
जब तक तुम उनके काम आ रहे हो..!!
हम उन्हें कभी भुला नहीं पाते,
पर वो हमे तभी याद करते हैं,
जब उन्हें हमसे कोई काम होता है..!!
रिश्ते नहीं रोज़गारी कहिए,
हर कोई अपना काम निकलवाता ही रहता है..!!
आज आती है बात याद माँ की मुझे,
अजनबियों से रिश्ता जोड़ना ठीक नहीं होता..!!
ऐसा नहीं की हमने ही उन्हें अपना सब दिया है,
उन्होंने भी हमे ये कभी ना ख़त्म होने वाला दर्द दिया है..!!
बात साफ़ है इस ज़माने के गंदे खेल में सब कुछ माफ़ है..!!
तुम जियो या मरो, किसी के लिए कितना भी करो,
किसी को फ़र्क़ नहीं पड़ता..!!
मोहब्बत की ऐसी कोई डगर नहीं मिलती,
यहाँ कुछ भी कर लो किसी के लिए मगर बदले में क़दर नहीं मिलती..!!
करा सब कुछ मिला कुछ भी नहीं,
वो मेरे लिए था सब कुछ मैं उसके लिए कुछ भी नहीं..!!
सोचता हूँ क्या मिला तुझपर सब कुछ वार देने से,
आखिर क्या मिला मुझे तुझे इतना प्यार देने से..!!
हमे कभी किसी ने बताया ही नहीं,
यहाँ सब मतलब के यार है कोई अपना पराया ही नहीं..!!
वो भी मोहब्बत करता होगा मुझसे मुझे ऐसा लगा करता था,
आज पता लगा मुझे वो मुझसे दगा करता था..!!
हम पहचान ही नहीं पाए तुम नकाब में थे,
हम खामखा ही मोहोब्बत के खाब में थे..!!
अब हम भी ना वक़्त बर्बाद किया करेंगे,
जब हमे काम होगा हम भी तभी लोगों को याद किया करेंगे..!!
मुझे लगा था जैसे मैं उसकी हूँ वो भी मेरा अपना होगा,
सोचा नहीं था ये बस एक झूठा सपना होगा..!!
चले गए ना तुम मुझे मेरी ही नज़रों से गिराकर,
आखिर चले गए ना तुम मेरा फायदा उठा कर..!!
पूछता हूँ अक्सर खुद से ये सवाल मैं,
आखिर कमी क्या रह गई थी मेरे प्यार में..!!
कसर नहीं छोड़ी थी मैंने उसे चाहने मैं,
उसने भी छोड़कर जाने में कोई कसर नहीं छोड़ी..!!
यहाँ तुम बस एक प्यादे हो और ये दुनिया एक करतब है,
यहाँ मतलब ही दोस्त है और मतलब ही मज़हब है..!!
दिल लाखों दर्द में बैठे हैं फिर भी ना जाने क्यों,
अभी भी लाखों की तादाद इस दर्द को पाने को खड़ी है..!!
बेफिज़ूल ही हमने उसके लिए इतना कुछ किया,
जो हमे कुछ भी नहीं समझता था..!!
खुशिया कम है गम काफी है,
फिर भी ज़िंदा है क्यूंकि दम काफी है..!!
जिस पर दिल कुर्बान था उसने ही ये दिन दिखा दिया,
हमे लगता था वो हमारा है पर उसने किसी और का होकर हमे सबक सीखा दिया..!!
आज के दौर में,
किसी से उम्मीद मत रखो..!!
तेरे बाद हम किसी के ना हो पाएंगे ना हस पाएंगे,
अकेले में ना किसी के सामने रो पाएंगे..!!
किसी के लिए कुछ करो,
वो आप को कभी नहीं समझेगी..!!
किसी के लिए प्यार में कुछ भी कर लो,
लकिन वो प्यार किसी और से हे करेगी..!!
माना की तू मेरे प्यार को समझ नहीं पाता,
पर तू भी कोशिश करे मुझे चाहने की,
क्या मुझे देख तुझे तरस नहीं आता..!!
आखिर दे दी दुःख की सौगात तुमने भी,
आखिर दिखा दी ना औकात तुमने भी..!!
एक शिकायत है खुदा तुझसे और,
शिकायत ये नहीं की तूने लोग क्यों बनाए,
शिकायत ये हैं की इतने मतलब क्यों बनाए..!!
Final Words
आपको ये ब्लॉग Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes in Hindi कैसा लगा कमेंट करके जरुर बताएं! इसके आलावा भी अगर ब्लॉग या वेबसाइट से संबधित कोई Suggestion या Advice है। तो दे सकते है हम उसमे सुधार करने की कोशिश करेंगे!
अगर आपको Kisi Ke Liye Kitna Bhi Karo Quotes पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें! और हमे Facebook, Instagram और Pinterest पर भी फॉलो कर सकते है..!! धन्यवाद
https://www.desifunsun.com/wp-content/uploads/2022/07/Kisi-Ke-Liye-Kitna-Bhi-Karo-Quotes-Thumbnail.jpg
#Kisi #Liye #Kitna #Bhi #Karo #Quotes
Source link